रायगढ़। एक ग्रामीण द्वारा शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था कि उसका मोबाइल कहीं गुम हो गया है। जिससे पुलिस ने ट्रेकिंग कर दूसरे दिन ही ढुंढकर उसे वापस किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भेलवाडीह निवासी तेजराम पटेल ने शिकायत दर्ज कराया कि उसका वीवो कंपनी का मोबाइल (कीमत 20 हजार) चोरी हो गया है। जिससे पुलिस ने चोरी की आशंका पर जिससे उसके नंबर को ट्रैकिंग में रखा गया। इस दौरान रविवार को मोबाइल चालू होने पर तत्काल सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी और सत्यनारायण सिदार मोबाइल लोकेशन पर ग्राम भेलवाडीह पहुंचे और मोबाइल खोजबीन किया जो गांव में ही एक बच्चे के पास मिला। इस दौरान जब बालक से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मोबाइल रास्ते में गिरा मिला था जिसे उठाकर बंद कर दिया था। वहीं पुलिस ने मोबाइल को तेजराम साहू को सौंपा है।
पुलिस ने किसान का गुम मोबाइल ढूंढकर लौटाया

By
lochan Gupta
