रायगढ़। नगर निगम से सेवानिवृत कर्मचारियों को ईपीएफ की राशि नहीं मिलने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। सहायक ग्रेड-1 पद से सेवानिवृत्ति बालेंद्र शेखर पाण्डेय और सहायक राजस्व निरीक्षक पद से सेवानिवृत राजकुमार मिश्रा ने अब तक ईपीएफ की राशि नहीं मिलने की शिकायत की है। नगर निगम से सेवानिवृत दोनों कर्मचारियों ने रायगढ़ नगर निगम आयुक्त को पत्र सौंप कर ईप्ीएफ राशि संचालनालय के खाते में अति शीघ्र जमा कराए जाने की मांग की है। जमा नहीं कराए जाने की स्थिति में अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी गई है। आयुक्त के नाम पत्र में सेवानिवृत कर्मचारियों ने उल्लेख किया है कि घनश्याम सिंह ठाकुर एवं कन्हैया लाल के पूर्व से सेवानिवृत हैं, लेकिन अब तक ईपीएफ की राशि का हस्तांतरण हेतु प्रस्तावित नहीं किया गया है। बताया जाता है कि सेवानिवृत कर्मचारी घनश्याम सिंह ठाकुर ने ईपीएफ की राशि का भुगतान नहीं होने पर भिक्षाटन और आत्मदाह जैसे आत्मघाती कदम उठाने की मजबूरी जताई थी, जिससे निगम आयुक्त द्वारा सीआईडीसी एवं ईपीएफ कार्यालय में उनके राशि का हस्तांतरण नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के खाते में जमा कराए जाने की मौखिक सूचना दी। सेवानिवृत कर्मचारियों ने स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया है कि ईपीएफ राशि हस्तांतरण ना होने के कारण पेंशन प्रकरण तैयार नहीं हो पा रहा है। जिससे वे अत्यंत क्षुब्ध और मानसिक तौर पर बेहद परेशान हैं।