रायगढ़. रेलवे स्टेशन में बाहर चल रहे सौंदर्यीकरण का कार्य विगत 15 दिनों से बंद पड़ा हुआ है। साथ ही रा-मटेरियरल इधर-उधर पड़े होने के कारण स्टेशन आने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर जल्दी काम पूरा हो जाता तो काफी राहत मिलती।
उल्लेखनीय है कि विगत दो माह से रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक कहीं खुदाई हो पाया है तो कहीं आधा-अधूरा निर्माण हो पाया है, इसके साथ ही विगत 15 दिनों से काम बंद पड़ा है। ऐसे में स्टेशन के बाहर वैसे भी बहुत कम जगह है, लेकिन निर्माण सामग्री पड़े होने के कारण स्टेशन आने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अधिकारियों की मानें तो स्टेशन के बाहर चल रहे निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएगी, साथ ही सिस्टमेटिक ढंग से वाहनों का आना-जाना होगा, जिससे वाहन चालक व पैदल यात्रियों को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन विगत दो माह में नाममात्र का ही निर्माण कार्य हो सका है। ऐसे में कब तक यह काम पूरा होगा, इस बात की जानकारी अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं। वहीं आटो चालकों का कहना है कि इन दिनों स्टेशन के बाहर ज्यादातर हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है, साथ ही रा-मटेरियल भी रखा गया है। ऐसे में स्टेशन के सामने कुछ हिस्सा बचा है, जिसमें आटो लाईन से खड़ी रहती है। ऐसे में जब ट्रेन पहुंचती है तो यहां हौच-पौच की स्थिति निर्मित हो जा रही है। साथ ही काफी भीड़ होने के कारण यहां से मेन रोड तक जाने में काफी मशक्त करनी पड़ती है। साथ ही पैदल जाने वाले यात्री भी परेशान हो रहे हैं।