रायगढ़। ट्रैक्टर में धान लोड कर मंडी जाने के दौरान बीच रास्ते में ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दबने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलंगा थाना क्षेत्र के ग्राम चिंगारी निवासी मंगल सिदार पिता शनिराम सिदार (52 वर्ष) गांव के ही सोभन भगत, दुलामणी राठिया व अमित लाल सिदार के साथ महिन्द्रा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-13 एव्ही 3987 में धान लोड कर शुक्रवार की सुबह धान बेचने के लिए ग्राम झगरपुर स्थित मंडी जा रहा था, इस दौरान ट्रैक्टर चालक अमितलाल सिदार तेज एवं लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर को चलाते हुए जा रहा था इस दौरान सुबह करीब 8.30 बजे ग्राम केराबहार के पास पुलिया के ऊपर पहुंचा था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मंगल सिदार पेंड व ट्रैक्टर के बीच ट्राली में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही शोभन साय भी चपेट में आ गया, जिससे उसके शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दिया। जिससे दोनों मंगल सिदार व शोभन साय को लैलूंगा अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मंगल सिदार को मृत घोषित कर दिया, और शोभन को गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रैक्टर चालक फरार
उल्लेखनी है कि ट्रैक्टर में धान डाला से ऊपर तक लोड था, जिसके चलते जब टैक्टर पुलिया पर चढ़ा तो अनियंत्रित हो गया, जिसके चलते चालक अमिल लाल संभाल नहीं पाया और ट्रैक्टर पलट गई। साथ ही ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।