रायगढ़। शहर के कोतरारोड में सडक़ किनारे अवैध रूप से खड़ी वाहनों व दुकान के बाहर होडिंग्स लगाकर व्यवसाय करने वालों पर निगम व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया है। साथ ही हिदायत भी दिया गया है कि अगर दोबारा अवैध तरह होडिंग्स लगाया जाता है तो जुर्माने की राशि बढ़ा दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए शहर की कई सडक़ों की चौडीकरण कराया गया था, लेकिन इसके बाद भी इन मार्गों में जाम से निजात नहीं मिल पा रही है, क्योंकि सडक़ किनारे व्यवसाय करने वालों द्वारा नाली के ऊपर तक अवैध कब्ज करके रखे हैं, साथ ही उनके प्रतिष्ठान में आने वाले लोग सडक़ में ही बाइक व कार को पार्क कर देते हैं, जिसके चलते सडक़ों की चौड़ाई कम होने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। जिसको देखते हुए शुक्रवार को यातायात डीएसपी व नगर निगम की टीम शहर में निकली थी, इस दौरान सत्तीगुढ़ी चौक से लेकर कोतरारोड तक सडक़ के दोनों तरफ खड़ी वाहनों को हटवाया गया, साथ ही निगम की टीम द्वारा सडक किनारे होडिँग्स लगाने वालों पर जुर्माने की भी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही व्यवसायियों को हिदायत दिया गया कि सभी लोग प्रतिष्ठान आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें, क्योंकि अगर दूसरी बार प्रतिष्ठान के सामने वाहन खड़ी पाई जाती है तो प्रतिष्ठान संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
पार्किग होने के बाद सडक़ में हो रही पार्क
कोतरारोड में कई बड़े-बड़े प्रतिष्ठान है, जिनके पास पार्किंग की भी व्यवस्था है, लेकिन उसके बाद भी उनके कर्मचारी व प्रतिष्ठान आने वालों की गाडिय़ां सडक़ में ही पार्क होती है। जिसके चलते सुबह से शाम तक जाम की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा उनको नसीहत दी गई है कि एक कर्मचारी रखकर उनके प्रतिष्ठान में जितने लोग आते हैं, उनकी वाहन को पार्क कराएं, ताकि इस तरह की समस्या न हो। साथ ही सडक़ में खड़ी कारों में भी लाक लगाकर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई वाहन स्थानीय लोगों के भी थे, जिससे उनको कहा गया कि अपनी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें।
नाली से हटवाया गया कब्जा
गौरतलब हो कि कई व्यवासायियों द्वारा दुकान से सामान को बाहर निकालकर नाली पर अवैध कब्जा कर रखे थे। साथ ही कई लोगों द्वारा सडक़ में बोर्ड भी लगाया गया था, जिससे निगम द्वारा इनके ऊपर जुर्माना लगाते हुए बोर्ड को हटवाया गया है। साथ ही हिदायत दिया है कि अगर दोबारा नाली के ऊपर कब्जा करते पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
——
आज सत्तीगुढ़ी चौक से कोतरारोड तक अवैध कब्जा को हटवाया गया है। साथ ही अब लगातार शहर में अभियान चलाया जाएगा। ताकि लोगों को जाम का सामना न करना पड़े।
रमेश कुमार चंद्रा, डीएसपी, ट्रैफिक
निगम व ट्रैफिक पुलिस ने कोतरारोड में की चालानी कार्रवाई
सडक़ किनारे खड़ी वाहनों व होडिंग्स को हटवाया, अवैध पार्किंग के चलते होती है समस्या
