रायगढ़। बेबस महिला वेदमती पटेल ने धनाढ्य भू माफिया संगीतराई निवासी राजेश अग्रवाल पर निजी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने सहित किसानो की जमीन पर विद्युत खंभा लगाए जाने के मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया में प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए बेदमति पटेल ने कहा अपनें पद प्रभाव धन बल का दुरुपयोग करने वाले राजेश अग्रवाल उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की स्थिति पैदा कर रहे है। वेदमती पटेल ने अपने पुत्र के जरिए पुसौर तहसीलदार के समक्ष लिखित १० जून २३ को आवेदन प्रस्तुत करते हुए यह मांग की थी कि भूमाफिया राजेश द्वारा उनके निजी हक की जमीन ग्राम कोड़ा तराई में पटवारी हल्का नम्बर ५ में स्थित खसरा नंबर १०८४, २,१०८२,१,१०८२,३ रकबा क्रमश: ०.१२५, ०.०६४, ०.०८१ हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। इस अवैध निर्माण को तत्काल रोके जाने का अनुरोध किया गया। उक्त आवेदन पर न्यायालय तहसीलदार पुसौर द्वारा राजस्व प्रकरण क्रमांक -१२१, २०२२-२०२३ लिखित आदेश जारी करते हुए तत्काल कार्य रोके जाने का आदेश जारी किया और इस संबंध में१० जुलाई २०२३ को ११ बजे अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा अन्यथा बेदखली की कार्रवाई किए जाने की बात उक्त आदेश में कही गई। इस कार्य को रोके जाने के लिए संबंधित थाना को भी निर्देशित किया गया।
समुचित कार्रवाई के अभाव में मेरे भू स्वामी हक की जमीन पर राजेश अग्रवाल द्वारा अवैध निर्माण कार्य तेजी से जारी रखा। इस बीच आवेदिका वेदमती पटेल ने अपनी जमीन के सीमांकन का आवेदन भी लगाया जिस पर पटवारी ने पंचनामा बनाते हुए वेदमती पटेल की जमीन पर ११ मीटर लंबा और ४४ मीटर रकबा पर ०.०४५ हेक्टेयर पर राजेश अग्रवाल का अवैध कब्जा पाया गया।तहसीलदार पुसौर ने भी अपने जांच प्रतिवेदन में इस कब्जे की पुष्टि करते हुए अग्रिम कार्रवाई का पत्र जारी किया।
वेदमती पटेल ने कहा भू माफिया राजेश अपने रसूख का बेजा इस्तेमाल कर रहा है। राजेश अग्रवाल ने ग्राम लोहरर्सिंग स्थित अपनी निजी हक की जमीन का फर्जी तरीके से डाय वर्शन कराया गया था जिस पर सक्षम न्यायालय ने कार्रवाई की अनुशंसा की है। इस मामले के अपने बचाव के लिए राजेश अग्रवाल बिजली के खंभों को बिना अनुमति के किसान के खेतों में लगा रहा है। आए दिन बाद विवाद की स्थिति निर्मित करने वाले इस भू माफिया पर कठोर कार्यवाही करने का अनुरोध बेदमती पटेल ने किया है।