रायगढ़। केलो उद्धार समिति के द्वारा विगत सात वर्षो से 14 जनवरी मकर संक्राति के दिन केलो महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। यह आयोजन केवल केलो मईया की आरती तक सिमिति नही है बल्कि इस महाआरती के माध्यम से समिति शहरवासियों को जीवनदायिनी केलो नदी की साफ-सफाई तथा स्वच्छता हेतु जागरूक करना चाहती है जिसमें वह आंशिक रूप से सफल भी हुई है। मगर शहरवासियों के साथ मिलकर और भी बहुत काम करना बाकी है।
केलो उद्धार समिति के संयोजक सदस्य व निगम सभापति जयंत ठेठवार ने आज केलो महा आरती के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मीडिया से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक समय में केलो नदी पचधारी डेम से लेकर बोंदाटिकरा तक काफी प्रदूषित थी। समिति के द्वारा केलो आरती शुरू करने के बाद इस नदी की साफ-सफाई और स्वच्छता बनाये रखने हेतु लोग खासकर नदी किनारों के मोहल्लेवासी जागरूक हुए हैं और जल की शुद्धता और नदी की सफाई भी केलो आरती का प्रमुख उद्देश्य रहा है इसके बावजूद यह स्वीकार करना होगा कि सिवरेज प्लांट में कई खामियां है और तकनीकी त्रुटि के चलते नाला पाईप लाईन से नीचे होनें के कारण अब भी बडी नालियों और गंदे नाले का पानी केलो नदी में मिल रहा है खासकर केलो पुल के आसपास दो बड़ी नाली और एक छोटे नाले के कारण नदी अब भी प्रदूषित हो रही है। इसके लिये बडे स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। श्री ठेठवार ने कहा कि समिति अपने तरफ से शहरवासियो को जागरूक करने लगातार प्रयास करते रही है मगर इस मामले में सरकार की तरफ से भी पहल होनी चाहिए। समिति केलो नदी के उद्धार होते शासन स्तर पर केलो नदी विकास प्राधिकरण बनाने की मांग रखती है।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी 14 जनवरी को केलो महतारी के महा आरती का आयोजन किया जा रहा है इस महा आरती को 8 साल पुरे हुए यह वर्ष भी केलों की आरती भव्यता के साथ मनाया जाएगा जिसमें लोगों को अधिक से अधिक संख्या उपस्थित रहने कि अपील किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल केलो नदी को स्वच्छता बनाए रखना है। इस कारण साल में एक बार केलो महा आरती का आयोजन किया जाता है इसी तरह लोगों को जागरूक किया जा सकता आंशिक रूप से सफलता हासिल किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार की महाआरती में शामिल होने का विधायक केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि मंत्री ओपी चौधरी 14 तारीख को बाहर रहने कि बात कर रहे हैं। समय रहे तो आने की प्रयास करेंगे। जयंत ठेठवार ने स्थानीय विधायक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने की बात कही। प्रेस वार्ता में पार्षद दयाराम धुर्वे, लक्ष्मी साहू, प्रभात साहू, आरिफ हुसैन, लखेश्वर मिरी, विनायक षडंगी, रतिन्दर राय, सत्यप्रकाश शर्मा, मनोज पटनायक, दिगंबर जांगडे, बसंत दास, गुड्डा आदि केलो उद्धार समिति के सदस्य उपस्थित थे।
नदी को स्वच्छ रखने लोगों को जागरूक करना केलो आरती का उद्देश्य- जयंत
समिति ने उठाई केलो विकास प्राधिकरण बनाने की मांग
