रायगढ़। बीती रात लाईन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुनकुनी निवासी मयाराम राठिया पिता सलगुराम राठिया (60 वर्ष) गुरुवार की रात में राबर्टशन स्टेशन के यार्ड के पास लाईन पार कर रहा था। इस दौरान अप मेन लाईन के किमी नंबर 612/79 के पास पहुंचा था तभी कोई ट्रेन आ गई, जिससे उसके सिर में में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रात करीब 3.30 बजे सूचना मिलने पर राय$गढ़ जीआरपी मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को खरसिया सिविल अस्पताल भेजा जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
