रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को शिवा नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान राशि जारी होने के बाद भी मकान नहीं बनने पर जल्द निर्माण शुरू करने की समझाइए दी गई।
केवड़ाबाड़ी शिवा नगर में तकरीबन 25 हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया गया था। आवेदन स्वीकृत उपरांत पहली किस्त भी जारी कर दिया गया है। इसमें मकान निर्माण की स्थिति जानने कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ हितग्राहियों द्वारा राशि जारी होने के बाद भी मकान निर्माण शुरू नहीं करने की बातें सामने आई। ऐसे सभी हितग्राहियों को चिन्हांकित करते हुए अगले 15 दिनों के अंदर मकान निर्माण शुरू करने की समझाइए दी गई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए राशि दी जाती है। राशि मिलने के बाद भी मकान बनाना शुरू नहीं करना नियम विरुद्ध है। इस दौरान ऐसे हितग्राही जिनको राशि जारी हो गई है और जिन्होंने अभी तक मकान बनाना शुरू नहीं किया है, उन्हें अगले 15 दिनों के अंदर निर्माण शुरू करने और जल्द से जल्द उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह आने वाले समय पर मकान बनाना शुरू नहीं करने पर जारी की गई राशि की वसूली करने की बात भी कही गई। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
मकान बनाने का कार्य जल्द करें शुरू-कमिश्नर चंद्रवंशी
मोर जमीन मोर मकान के लिए स्वीकृत आवासों का किया निरीक्षण
