रायपुर। मध्य रेलवे सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत निंबलक–विलद के बीच दोहरी रेल लाइन की कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण के कार्य के चलते आज से नॉन इंटर लोकिंग का कार्य शुरू किया गया है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाल कुछ गाडिय़ो का परिचालन प्रभावित रहेगा. जिन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है रेलवे ने उनकी सूची जारी की है.
इन गाडिय़ों का बदला समय
13 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
14 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
15 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.
20 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.
21 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.