रायगढ़। सडक़ में गिर जाने से एक युवक को गंभीर चोट लगने से मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के ग्राम बागबहार निवासी दीपक रौतिया पिता सोमनाथ रौतिया (45 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में विगत 6 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे घर का सामान लेने के लिए पड़ोस के दुकान जा रहा था। इस दौरान घर के बाहर ही सडक़ में अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसके चेहरा व सीना में चोट आने से उसके कान से खून निकलने लगा था। ऐसे में परिजनों ने उसे तत्काल लैलूंगा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पूरे दिन उपचार के बाद उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो शाम को रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
घायल मरीज की उपचार के दौरान मौत
