रायगढ़। जिले अंतर्गत अमलीभौना के ग्रामीणों ने सालों से इस्तेमाल कर रहे आवागमन मार्ग और सार्वजानिक उपयोग में लाए जा रहे तालाब को व्यापारियों द्वारा अवरुद्ध किए जाने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की है। साथ ही आवागमन मार्ग को बहाल करने और राजस्व अभिलेखों में सुधार कर आदेश पारित करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर से की है।
शिकायतकर्ता ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से इस रास्ते का उपयोग आवागमन के लिए कर रहे हैं, मिशन औरा में भी यह भूमि आम रास्ता के रूप में दर्ज हैं।इसी तरह वहां स्थित तालाब भी सार्वजनिक निस्तार के मद में सभी पुराने अभिलेखों में दर्ज है लेकिन बाद में राजस्व अधिकारियों ने ग्रामवासियों के हित के विरुद्ध इन भूमियों और तालाब की उपयोगिता और मद को नक्शे में छिपा लिया है, जिसके कारण प्रभावशाली व्यापारी राजेश अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल द्वारा उस भूमि और तालाब में विभिन्न निर्माण कार्य करके ग्रामवासियों के आवागमन मागे को रोका जा रहा है,साथ ही मार्ग में बाउंड्रीवाल खड़ा करके अवरोध उत्पन्न किया जा रहा हैं इतना ही नहीं वे लोग सार्वजनिक तालाब को निजी स्वीमिंग पुल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व अधिकारियों के समक्ष कई बार इस संबंध में शिकायल की गई है लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और चालू नक्शा में मिशन और चकबंदी नक्शा अनुसार प्रविष्टी नहीं कराई गई।
तालाब व रास्ते पर कब्जे से ग्रामीण परेशान
जनदर्शन में कलेक्टर से मामले की शिकायत
