रायगढ़. शासन से घोषणा होने के बाद भी संविदा कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने वित्त मंत्री से मुलाकात कर बढ़ा वेतन की मांग की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत एक जुलाई को शासन की ओर से घोषणा हुई थी कि संविदा कर्मचारियों का वेतन 27 प्रतिशत बढ़ेगा, लेकिन अभी तक इसका लाभ इन्हें नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को महिला एवं बाल विकास (मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण) विभाग के कर्मचारियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि उनको अभी तक 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि व पीएम का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में मंत्री ओपी चौधरी ने नवनियुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग शम्मी आबिदी से चर्चा किया, सचिव शम्मी आबिदी ने बताया कि इनका फाइल पहुंच गया है, जिससे मंत्री ओपी चौधरी ने कर्मचारियों को अवगत कराया कि बहुत जल्द उन्हें बढ़ा हुआ वेतन का लाभ मिलेगा। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में विनय देवांगन, हरिशंकर, जयंती बेहरा, किरण मेहर, रामकुमारी पटेल, दूबीश्याम खडिय़ा और परमेश्वर नवीन उपस्थित थे।
वेतन वृद्धि को लेकर संविदाकर्मियों ने वित्त मंत्री से की मुलाकात
