रायगढ़. पर्सनल आईडी से ई-रेल टिकट बनाकर लोगों को अधिक रेट में बचेने वाले आरोपी को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल व टिकट बरामद करते हुए रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि इन दिनों मंडल मुख्यालय बिलासपुर के आदेश पर रायगढ़ में टिकट दलालों की लगातार जांच की जा रही है। इस दौरान 8 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि भूपदेवपुर स्टेशन के पास स्थित शिवा कंप्यूटर्स नामक दुकान में पर्सनल आईडी से टिकट बनता है। जिससे उप निरीक्षक अखिल सिंह हमराह बल सदस्यों के साथ शिवा कंप्यूटर्स दुकान में पहुंच कर संचालक शिवा वैष्णव पिता गौरीशंकर वैष्णव (27 वर्ष) निवासी ग्राम डोंगीतराई थाना भूपदेवपुर से पूछताछ शुरू किया। साथ ही रेल ई- टिकट बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण की जांच किया तो दुकान संचालक शिवा वैष्णव अपने मोबाइल में पर्सनल यूजर आईडी बनाकर टिकट बना रहा था। इस दौरान एक नग टिकट मिला, साथ ही उसका रिकार्ड जांच किया गया तो पता चला कि सात नग और टिकट बनाया है जो पूराना है। जिससे कुल टिकटों की कीमत करीब 1825 रुपए हैं। ऐसे में उपनिरीक्षक अखिल सिंह ने जब आरोपी युवक से पूछताछ किया तो उसने बताया कि रेलवे से किसी प्रकार की अनुमति नहीं लिया है, जिससे पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर अधिक कीमत पर बेचता था। जिससे आरपीएफ ने आरोपी के विरुध धारा 143 रेल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।