रायगढ़। जिले की खरसिया पुलिस ने 7 जनवरी को मौहापाली बाईपास मार्ग में अवैध गांजा खपाने के लिये ग्राहक तलाश रहे युवक को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 5 हजार रूपये का 1300 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चैकी खरसिया की टीम ने कल 7 जनवरी को मौहापाली बाईपास रोड किनारे एक युवक को अवैध रूप से गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है। चैकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरव द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय नगर खरसिया में रहने वाला बजरंग उर्फ ठेठी यादव थैले में गांजा लेकर मौहापाली बाईपास पर बिक्री के लिए ग्राहक के इंतजार में है। पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही बजरंग उर्फ ठेठी यादव को पकड़ा जिसके कब्जे से 1300 ग्राम गांजा कीमत 5000 का बरामद हुआ है जिसकी विधिवत जप्ती कर आरोपी बजरंग उर्फ ठेठी यादव पिता अमरूद लाल यादव उम्र 25 वर्ष साकिनसंजय नगर खरसिया चैकी खरसिया जिला रायगढ़ पर पुलिस चैकी खरसिया (थाना खरसिया) में 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। गांजा रेड कार्यवाही में चैकी खरसिया के सहायक उप निरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन आरक्षक कीर्ति सिदार, मुकेश यादव और साविल चंद्रा शामिल थे।