रायगढ़। जिले के ग्राम तुरंगा में आयोजित विकासखंड स्तरीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज केबिनेट मंत्री ओपी चैधरी वर्चुअली शामिल हुए। सोशल मंच में जानकारी साझा करते हुए ओपी चैधरी ने बच्चो को गर्मी के दिनों में समर कैंप के लिए आश्वस्त किया।
इस आयोजन के दौरान म्यूजिक, डांस सहित अन्य बहुत सी एक्टिविटीज की जाएगी।बिलासपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल होने की वजह से तुरंगा में आयोजित इस प्रतियोगिता में ओपी मुख्य अतिथि शामिल नहीं हो पाए। कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने आयोजकों को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आयोजन में शामिल नही होने पर खेद व्यक्त किया।