रायगढ़। शुक्रवार को दोपहर में पत्नी संग नदी में नहाते समय ग्रामीण गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहारी निवासी अवधराम राठिया पिता कंचनराम राठिया (35 वर्ष) शुक्रवार को सुबह अपनी पत्नी के साथ जंगल में लकड़ी लेने के लिए गया था। इस दौरान दोनों लकड़ी लेकर आते समय नदी किनारे पहुंचे तो लकड़ी को किनारे में रखकर नदी में नहाने लगे, इस दौरान अवधराम राठिया गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। वहीं कुछ देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो उसकी पत्नी को लगा की वह डूब गया है तो उसने शोर मचाने लगी, जिससे आसपास में और ग्रामीण नहा रहे थे, जो मौके पर आकर उसे पानी से से बाहर निकाले और उसे उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
नदी में डूबकर ग्रामीण की मौत
