रायगढ़। बीती रात एक युवक ने खुदकुशी की नियत से घर से निकला और खरसिया-झाराडीह डाउन लाईन में मालगाड़ी के सामने आकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़े-देवगांव निवासी मनीष कुमार पटेल पिता कार्तिक राम पटेल (21 वर्ष) कालेज की पढ़ाई पुरी करने के बाद किसी फैक्ट्री में काम करता था। ऐसे में गुरुवार की रात में अपने परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया, इस दौरान जब घर के सभी लोग सो गए तो रात करीब 2.45 बजे सायकल लेकर निकल गया, और खरसिया-झारडीह डाउन लाईन के किमी नंबर 621/24/26 के बीच पटरी पर सो गया, जिससे आ रही मालगाड़ी के चपेट में आने से उसका गला कट गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में शुक्रवार की सुबह ट्रेक मैन ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दिया, जिससे ड्यूटी पर तैनात रायगढ़ आरपीएफ सहा. उपनिरीक्षक एसआर अनंत ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना खरसिया चौकी को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को खरसिया अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में खरसिया लोकल पुलिस के सउनि मनोज पटेल ने बताया कि मृतक के जेब की जांच किया गया तो उसके जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह खुद से खुदकुशी किया है, जिसका जिम्मेदार खुद है, साथ ही मोबाइल भी चालू हालत में मिला है, जिसे जब्त किया गया है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के आने बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। हालांकि अभी तक परिजनों का कहना है कि किसी को कुछ नहीं बताया है, ऐसे में अब मोबाइल जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा।