रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ प्रवास के दौरान देर रात श्री श्री 108 सत्यनारायण बाबा जी से आशीर्वाद लेने बाबाधाम कोसमनारा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उल्लेखनीय है कि सत्यनारायण बाबा सुबह से देर शाम तक ध्यान में रहते हैं और श्रद्धालुओं से इसके पश्चात मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने बाबा का आशीर्वाद लिया। बाबा ने उन्हें शुभ संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य करने का आशीर्वाद दिया।