धरमजयगढ़। जिले के छाल एसईसीएल में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बीते शुक्रवार की दोपहर छाल एसईसीएल के लात खदान क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा स्टेट रायफल के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। वहीं, घटनास्थल पर जवानों की ओर से हवाई फायरिंग किए जाने की बात भी ग्रामीणों ने कही। इस घटना के बाद शनिवार को त्रिपुरा रायफल के जवानों की ओर से उचित कार्रवाई की मांग भी की गई। अब छाल थाना पुलिस ने इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि घटना के दिन कुछ प्रतिबंधित वाहन चालक जबरन शार्टकट रास्ते से क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसके कारण वहां जाम की स्थिति बन गई और प्रबंधन के अन्य कार्य भी प्रभावित हुए। जिसके बाद करीब डेढ़ सौ की संख्या में आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर टीएसआर के जवानों के साथ बर्बर मारपीट की गई। पुलिस रिपोर्ट में प्रार्थी के हवाले से कहा गया है कि भीड़ को रोके गए वाहनों के चालकों ने उकसाया। जिसके बाद हथियारों से लैश आक्रोशित लोगों ने जवानों पर हमला कर दिया। इसके अलावा अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा कर्मियों को घेर कर बंधक भी बना लिया। इस घटना में वहां मौजूद सभी सुरक्षा जवानों को चोटें आईं हैं लेकिन के लेकिन 6 सुरक्षा जवानों के गंभीर रुप से घायल होने की बात कही गई है। इस मामले में छाल थाना में आईपीसी की धारा 148, 149, 186, 342, 332, 353 व धारा 447 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।