रायगढ़। विकसिल भारत संकल्प यात्रा के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले को टीबी व एनिमिया मुक्त बनाने की योजना चल रही है, इसके लिए 25 जनवरी तक जिले के 985 ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें बीमारियों की जांच के साथ आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड सहित अन्य योजना से जोडऩा है।
गौरतलब हो कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो गया है। जो अगले 25 जनवरी तक चलेगा। इस संबंध में सीएचएमओ डॉ. आरएन मंडावी ने बताया कि जिले से चार रथ को रवाना किया गया है, जो ब्लाक के हर ग्राम पंचायत में पहुंचकर शिविर करेगा। इस शिविर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ग्रामीणों को आष्मान भारत योजना से लेकर आधार कार्ड तक को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही टीवी, एनिमियान, बीपी, सुगर, केंशर सहित अन्य बीमारियों से पीडि़त लोगों को चिन्हांकन कर उपचार के साथ योजनाओं का लाभ देने की योजना है। इसके लिए कैंप में ही इन बीमारियों की जांच के लिए मशीनें भी उपलब्ध रहेगी, जो मौके पर ही करेगी, इस दौरान अगर कोई ब्यक्ति टीबी पाजेटिव पाया जाता है तो उसे तत्काल उपचार के साथ उसके बैंक खाते में शासन के योजना के तहत 500 रुपए दिया जाएगा, ताकि वो पौष्टिक आहार का सेवन कर सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाक्टरों के साथ सैंपल जांच के लिए टेक्निशिन की भी तैनाती की गई है जो यात्रा के साथ-साथ गांव-गांव में भ्रमण करेगी। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जिले के करीब 64 प्रतिशत ही लोग शासन के योजनाओं से जुड़ पाए हंैं। ऐसे में अब 25 जनवरी तक शत-प्रतिशत लोगों को जोडऩा है। साथ ही अगले 2025 तक टीबी व एनिमिया मुक्त जिला बनाना है। जिसके लिए द्रुत गति से काम शुरू कर दिया गया है। विभाग द्वारा लगाए जा रहे कैंप में मौके पर ही आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड व बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, ताकि एक भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रह सके।
हर दिन तीन पंचायतों में करना कैंप
अधिकारियों की मानें तो जिले में चार विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ निकली है, जो सभी रथ तीन-तीन ग्राम पंचायत में हर दिन कैंप लगाएगी। इसके लिए सभी रथ के साथ 10-10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, जो बगैर छुट्टी लिए कैंप में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही इसके लिए सभी ग्रामपंचायतों पहले से ही सूचना दी जाएगी, जो गांव में मुनादी कराकर लोगों को कैंप आने के लिए सूचित करेंगे। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से सर्दी-खांसी है तो उनका मौके पर ही टीबी जांच की जाएगी, और पाजिटिव आता है तो दवा के साथ-साथ तत्काल उसके खाते में पौष्टिक आहार के लिए 500 रुपए दिए जाएंगे।