रायगढ़। रायगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के आफिस में आज जाकर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की सभी महिला सदस्यों ने विधायक ओपी चौधरी को गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय सम्मान कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वहीं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष व जि़ला अध्यक्ष श्रीमती अनिता नायक, रायगढ़ से शहरी परियोजना अध्यक्ष कुमारी लक्ष्मी यादव, सचिव विमला साहू एवं रायगढ़ अनुभव महिला स्व सहायता समूह की जिला अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी पटनायक सहित अनेक सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।