रायगढ़। चोरी की बाईक बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे दो शातिर चोरों को चक्रधर नगर पुलिस ने अपने हत्थे चढ़ाया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटर सायकल सहित कई सामान भी जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिला कि चक्रधरनगर चौक पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक की तलाश में है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों संदेहियों को तलब किये, पूछताछ पर एक ने अपना नाम सुनील देवांगन उर्फ सुशील निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चक्रधरनगर और दूसरे ने रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी निवासी बड़बिल (उड़ीसा) का रहने वाला बताया। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीक होने पर उनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उन्होंने शहर में मोटरसाइकिल तथा टीवी, कंप्यूटर, कपड़े आदि की चोरी करना बताये।
आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिनका विस्तृत मेमोरेंडम कथन लिया गया और आरोपी सुनील देवांगन उर्फ सुशील के घर दबिश देकर आरोपी के मेमोरेंडम पर गवाहों के समक्ष – दो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 13 ए 2630 एवं सीजी 13 ए.डी. 0157, एक 21 इंच सैमसंग कंपनी का टीवी, एक सीपीयू, 20 नग नये शर्ट एवं 7 नग फुल पैंट बरामद कर विधिवत जप्ती की गई। वहीं आरोपी रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी के निशांदेही पर आरोपियों द्वारा मरीन ड्राइव रोड किनारे छुपा कर रखा एक बिना नंबर मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बरामद किया गया है। आरोपियों से जप्त चोरी की मसरूका के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपियों पर धारा 41(1़4) 379,34 के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपी सुनील देवांगन उर्फ सुशील पिता स्वर्गीय गंगाराम देवांगन उम्र 30 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ , रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी पिता राजेंद्र शर्मा उम्र 32 साल निवासी पुराना बस स्टैंड सेडैंग, थाना व जिला बड़बिल (उड़ीसा) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के हमराह रहे प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, रविकिशोर साय, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, शांति कुमार मिरी और अभय नारायण यादव की अहम भूमिका रही है।
चक्रधरनगर पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार
