रायगढ़। दो दिन लापता एक ग्रामीण की आज टीआरएन कंपनी के पास संदिग्ध हालत में लाश मिली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटंगडीह निवासी रामदेव धनवार पिता गोपाल धनवार (30 वर्ष) दो दिन पहले घर से भैंस चराने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद घर नहीं आया। जिससे परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान बुधवार को टीआरएन प्लांट के पीछे समुंदर राठिया के खेत में इसकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदि था। खेत मे शव मिलने की खबर परिजनों ने घरघोड़ा थाना प्रभारी को दी गई। सूचना पर पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।