रायगढ़। हिमगिर रेलवे स्टेशन में इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का ठहराव मंगलवार से शुरू हो गया है। जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ऐसे में यहां के यात्रियों को टाटानगर व इतवारी जाने के लिए अब सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के हिमगीर स्टेशन में ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18113/18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस गाडिय़ों का ठहराव की सुविधा दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने से यहाँ के यात्रियों को टाटानगर, बिलासपुर, रायपुर एवं इतवारी जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी रेल यातायात की सुविधा मिलेगी। हालांकि हिमगिर स्टेशन में इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग लंबे समय से चल रही थी, लेकिन किसी कारणवश शुरू नहंीं हो पा रहा था। ऐसे में विगत दिनों स्थानीय लोगों द्वारा ठहराव को लेकर प्रदर्शन भी किया गया था, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ था, जिससे करीब तीन-चार माह बाद यहां ठहराव की सुविधा शुरू की गई है। ऐसे में मंगलवार को जब इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस हिमगिर स्टेशन पहुंची तो सुंदरगढ़ विधायक कुसुम टेटे एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडल वाणिज्य प्रबंधक के.आर. गोपीकृष्णन सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
यात्रियों को मिली राहत
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां स्टापेज नहीं होने से बिलासपुर-रायपुर, सहित इतवारी तरफ जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब इन दोनों ट्रेनों के ठहराव शुरू हो जाने से काफी राहत मिली है। क्योंकि यहां से इन शहरों तक जाने के लिए हर दिन दिक्कतों का सामना करना
लगातार बदल रहा ट्रेनों का प्लेटफार्म
रायगढ़। मंगलवार दोपहर से लगातार यात्री ट्रेनों का प्लेटफार्म एनवक्त में बदल दिया जा रहा है, जिससे ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद से एन वक्त में बिलासपुर की तरह से आने वाली ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल दिया जा रहा है। जिससे दिक्कत हो रही है। वहीं यात्रियों ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे टाटा-इतवारी एक्सप्रेस को जैसे ही प्लेटफार्म पर आने वाली थी तो उसे तीन नंबर भेज दिया, इसके बाद योगनगरी ऋषिकेश से चलकर पूरी तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को भी तीन नंबर पर दिया गया, साथ ही मुंबई-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस 7.40 बजे शाम को पहुंचने वाली थी, लेकिन उसे भी तीन नंबर पर दिया गया, यात्रियों का कहना था कि एक नंबर प्लेटफार्म खाली था, इसके बाद भी यात्री ट्रेनों को तीन पर भेजा जा रहा था, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।