तमनार। केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य औद्योगिक क्षेत्र तमनार में सडक़ वैक्यूम स्वीपर मशीन से सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने प्रारम्भ की गई है। जिससे सडक़ में धूल डस्ट मशीन में एकत्र कर निपटान जगह पर रखा जा रहा है। जेपीएल प्लांट परिसर व आसपास की सडक़ों पर सफाई की जा रही है।साथ ही तमनार से सीचपी चौक धौराभांठा तक पानी टेकर द्वारा सडक़ो पर पानी की छिडक़ाव निर्बाद गति की जा रही है सडक़ो पर धूल डस्ट सफाई हेतु मजदूरो की व्यवस्था की गई है।आवगमन करने ग्रामीणो ने बताया कि सडक़ वैक्यूम स्वीपर मशीन से सफाई बेहतर हो रही हैं। तमनार से सलिहाभांठा सडक़ निर्माण होने के बाद यहां भी सडक़ सफाई व्यवस्था करनी चाहिए।पर्यावरण प्रबंधन विभाग जेपीएल तमनार द्वारा बताया गया कि स्वीपिंग मशीन एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग सडक़ों को साफ करने के लिए किया जाता है। इस मशीन का उपयोग सडक़ों और अन्य सतहों को साफ करने के लिए किया जाता है। यह एक मोटर द्वारा संचालित होता है और इसमें सक्शन कप होते हैं जो साफ करने के लिए सतह से जुड़े होते हैं। साफ की जाने वाली सतह से गंदगी और मलबे को हटाने के लिए मशीन ब्रश और नली का उपयोग करती है। वैक्यूम गंदगी और मलबे को मशीन के ऊपर एक कंटेनर में खींच लेता है। इससे गंदगी और मलबे को इक_ा करके एक डायपोजल साइट पर निपटाया जा सकता है।
जिंदल पावर लिमिटेड ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नई और बेहद पर्यावरण अनुकूल स्वीपर मशीन द्वारा आस पास के रोडो की साफ सफाई कराइ जा रही है। जिंदल पावर लिमिटेड में इस तरह की दो रोड स्वीपिंग मशीनो द्वारा परिसर एवं आसपास के एरिया में रोड की सफाई की जा रही है। इस मशीन की क्षमता रोड की सफाई के दौरान 1 किलोमेटेर से ले कर 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक परिस्थितियों के हिसाब से हो सकती है।
जेपीएल तमनार द्वारा स्वीपर मशीन से सडक़ सफाई व्यवस्था प्रारम्भ
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/tamnar.jpg)