जशपुरनगर। जिले के पत्थलगांव में एनएच-43 पर पूरन तालाब के पास मंगलवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के महुआटिकरा का रहने वाला संजय कुजूर ग्राम फुलेता से अपने घर लौट रहा था। जशपुर रोड पूरन तालाब के पास जैसे ही उसने अपनी बाइक को घर की तरफ मोडऩे की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पत्थलगांव थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।