रायगढ़। सोमवार को सुबह घरघोड़ा बस स्टैंड के पास मोटर गैरेज के पीछे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया तो पता चला कि इसकी हत्या हुई है, जिससे जांच कर एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी तिलक पैकरा (25 वर्ष) रंग पुताई का काम करता था, जो दीपावली की शाम को घर से निकला था लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा, इस दौरान सुबह में ही घरघोड़ा बस स्टैंड के पीछे मीर खुर्शीद गैरेज के पास उसका पड़ा था, जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी सहित एसडीओपी दीपक मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव निरीक्षण किया तो पाया कि उसके कान व नाक से खुन निकल रहा था, जिससे हत्या की आशंका पर शार्ट पीएम रिपोर्ट लेकर अज्ञात आरोपियों के विरुध अपराध दर्ज कर जांच शुरू किया। इस दौरान मृतक तिलक के साथ घूमने व काम करने वाले लोगों से एक-एक कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 04 निवासी दयाराम खांडे और उसका साथी (एक किशोर बालक) तिलक पैकरा के साथ 12 नवंबर, दीपावली की रात घूमते देखे गए हैं, जिससे पुलिस ने दोनों संदेहों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया तो आरोपियों ने बताया कि दीपावली की रात (12 नवंबर) को तीनों एक साथ शराब पीकर बस स्टैण्ड घरघोड़ा में घुम रहे थे, रात्रि करीबन 11.30 बजे तीनों फिर से बस स्टैण्ड के पास स्थित मीर खुर्सीद गैरेज के पीछे बैठकर शराब का सेवन किया। उसी समय दोनों तिलक पैंकरा से शराब लाने के लिए 500 रूपये मांगे तो तिलक रूपये देने से मना कर दिया जिससे दयाराम खाण्डे पास में पड़े ईंट से तिलक पैंकरा के सिर में दो-तीन बार हमला कर दिया और विधि से संघर्षरत बालक अपने पास रखे चाकू से तिलक पैंकरा के सिर पर मारकर चोट पहुंचाया जिससे तिलक की मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने तिलक पैंकरा के पेंट में रखे 2500 रूपये और एक रियलमी कंपनी के मोबाईल लेकर भाग गये। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर मृतक का मोबाईल, नगदी रकम 500 रूपये और एक धारदार एवं नुकीला चाकू बरामद किया है। साथ ही दोनों आरोपी दयाराम खाण्डे पिता सिरतीराम खाण्डे 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 04 घरघोड़ा तथा विधि से संघर्षरत बालक को रिमांड पर भेजा गया है।
जांच में इनकी रही सहभागिता
हत्या के मामले को सुलझाने में एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर ब्लाइंड मर्डर के वारदात का त्वरित रूप से खुलासा करने में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा का सतत पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, उप निरीक्षक करमू साय पैकरा, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक उधो पटेल और प्रहलाद भगत की अहम भूमिका रही है।
घरघोड़ा अंधे कत्ल का खुलासा, एक किशोर सहित दो गिरफ्तार
पहले एक साथ किए थे शराब का सेवन फिर दिए घटना को अंजाम
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/03-6.jpg)