रायगढ़। नगर मंडल एवम पुसौर क्षेत्र में ओपी चौधरी के पक्ष में प्रचार करते हुए नेता प्रतिपक्ष पुनम पटेल सोलंकी ने कहा ओपी बदलाव के महानायक होंगे। पुनम सोलंकी ने आज रायगढ़ नगर मंडल एवम पुसौर के गांवों में ओपी के पक्ष में जन संपर्क में रही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा स्थानीय विधायक पांच सालो तक घूमते फिरते रहे और केवल विधान सभा में सवाल ही उठाते रहे।
समस्याओं के समाधान का सामर्थ्य विधायक प्रकाश के पास नही है। विधान सभा में सवाल उठाना विपक्ष का दायित्व है। स्थानीय विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल उठाते रहे। जनता ने उन्हें समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक बनाया है। कांग्रेस की वादा खिलाफी की वजह से आम जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार करते हुए कहा पूनम ने कहा जनता का भाग्य ओपी बदल सकते है।
ओपी के पास महिलाओ किसानो युवाओं को लेकर बड़ा विजन है जिससे वे जनता का सपना साकार करेंगे। बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके पास व्यवस्थित प्लानिंग है। ओपी व्यवस्थित विकास के जरिए रायगढ़ का विकास कर सकते है। यूथ आइकॉनओपी चौधरी के पास समस्याओं को दूर करने की शक्ति है। जन संपर्क के दौरान मौजूद लोगो ने ओपी को भारी मतों से जिताने का वादा किया । ओपी चौधरी के पक्ष में मतदान की बात भी कही।