बरमकेला। छत्तीसगढ़ में पंजीकृत किसानों से आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में 20 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की जाएगी, जिसका शुभारंभ आज 01 नवंबर से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2024 तक चलेगा।
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष में किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है।राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों और फैसलों के चलते गत वर्ष लगभग ढाई लाख नवीन किसानों ने पंजीयन करवाया था और किसानों से रिकॉर्ड 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। इस वर्ष भी किसानों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित की लक्ष्य के मद्देनजर बारदाने एवं खरीदी व्यवस्था दुरूस्त किए गए हैँ। इसके मद्देनजऱ बरमकेला अंचल मे ग्राम बोईरडिही धान उपार्जन केंद्र मे धान खरीदी हेतु किसानों के साथ पूजा अर्जना कर धान खरीदी शुभारंभ की गई।इस अवसर पर भरत नायक, ( प्राधिकृत अधिकारी )धरमपाल, (प्रबंधक ) हरिकिशन नायक ( ऑपरेटर )सहित हमालगण उपस्थित थे