रायगढ़. एक युवक अपनी बहन व उसके दो बच्चों को बाइक से अपने गांव लेकर जा रहा था, इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उसे ठोकर करते हुए खेत में पलट गई। इस हादसे में जहां भाई-बहन की मौत हो गई तो वहीं दो बच्चे और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे तीनों का उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरपाली निवासी सुखसागर सिदार पिता रामलाल सिदार (29 वर्ष) की बहन लक्ष्मी सिदार की शादी घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बैहामुड़ा में हुआ है, जिससे सुखसागर सोमवार की सुबह छह बजे बैहामुड़ा गया था और अपनी बहन लक्ष्मी सिदार पति ब्रजमोहन सिदार (35 वर्ष) व उसकी बेटी पूनम सिदार (10 वर्ष) और बेटा पूरब सिदार (7 वर्ष) को अपनी प्लेटिना बाइक क्रमांक सीजी-13 जी-2224 में बैठाकर बैहामुड़ा से कटरापाली लेकर आ रहा था। इस दौरान सुबह करीब 8.30 बजे के आसपास घरघोड़ा के कोगनारा मोड़ के पास पहुंचा था कि लैलूंगा की तरफ से तेज गति से आ रहे पिकअप चालक बरमकेला निवासी राजीव साहू पिता स्वामीनाथ साहू ने इसे जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार चारों सडक़ में इधर-उधर बिखर गए, साथ ही पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जाकर पलट गई। ऐसे में घटना की सूचना राहगीरों ने घरघोड़ा पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में पांचों घायलों को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही सुखसागर सिदार को मृत घोषित कर दिया, वहीं चारों घायलों का प्राथमिक उपचार चल ही रहा था कि महिला लक्ष्मी सिदार ने भी दम तोड़ दी। वहीं पिकअप चालक राजीव साहू के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उसका उपचार घरघोड़ा अस्पताल में ही चल रहा है, साथ ही दोनों बच्चे पूनम व पूरब सिदार को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया, जहां पूनम सिदार की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। साथ ही घरघोड़ा पुलिस ने मृतकों के परिजनों के आने के बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव सौंप दिया है। साथ ही मामले की आगे की जांच जारी है।
पिकअप में फंस गया था चालक
इस संबंध में पुलिस का कहना था कि पिकअप की गति काफी तेज थी, जिससे कोगनारा मोड़ पर मोडऩे के दौरान मुड़ नहीं पाने से बाइक चालक को ठोकर मार दिया और अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में चालक पिकअप में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।