रायगढ़। शहर की युवतियों व महिलाओं को आधुनिक प्रचलित फैंसी व डिजाइनर महानगरीय अनुरुप परिधानों की उपलब्धता कराने के मूल प्रयोजन से विगत दिवस कोतरा रोड पटाखा गोदाम गली के पास भव्य अतिथि परिधान कलेक्शन शो रुम का शुभारंभ विगत 26 को बेहद खुशनुमा माहौल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, श्रीमती सुषमा – प्रकाश नायक, श्रीमती कविता रामदास,श्रीमती पायल पुष्पक, श्रीमती रेणु (किण्डर वेली स्कूल डायरेक्टर) श्रीमती रेणु गोयल,हर्षा अग्रवाल, निधि अग्रवाल, डॉली मित्तल की विशेष उपस्थिति में सुबह दीप प्रज्ज्वलित कर 11.30 बजे किया गया।
पहले ही दिन मिला रिस्पांस
शुभारंभ के पहले ही दिन अतिथि कलेक्शन शो रुम में युवतियों व महिलाओं का जबरदस्त रिस्पांस मिला। वहीं वे अपनी मनपसंद चीजें खरीदारी करते नजर आईं। इसी तरह शुभारंभ के पश्चात अतिथि कलेक्शन शो रुम में अपनी जरुरत की चीजें खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। साथ ही शो रुम का शुभारंभ होने से वे प्रसन्नचित भी हैं।
परिधानों का विशाल कलेक्शन
अतिथि कलेक्शन की डायरेक्टर श्रीमती श्यामा अग्रवाल ने बताया कि। शहर की युवतियों व महिलाओं की मनपसंद परिधानों व उनकी मांग का ख्याल रखते हुए इस अतिथि कलेक्शन को भव्यता दी गई है। जिसके अंतर्गत साडिय़ां टिशू, टशर सेल, अरगंजा, बनारसी, लेटेस्ट प्रचलित फैशन, शूट सभी डिजाइनर शरारा, अनारकली का विशाल कलेक्शन को विशेष प्राथमिकता दी गई है। वहीं डिजाइनर ड्रेसेस की डिमांड ज्यादा है साथ ही आर्डर पर भी बनाकर दिए जाएंगे साथ ही युवतियों व महिलाओं की मांग अनुरुप परिधानों को भविष्य में भी तरजीह दिया जाएगा।