रायगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा सीट दिनों दिन दिलचस्प होते जा रहा है। क्योंकि किसी भी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को यह उम्मीद रहती है कि पार्टी उन्हें उनके जनाधार के अनुसार पार्टी पद से नवाजे और समय आने पर पार्टी से टिकट देकर चुनाव लडऩे का मौका दे। लेकिन रायगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। जिससे नाराज होकर पार्टी के पुराने व दमदार नेताओं ने बगावत का रास्ता चुन लिया है।
यहा यह बताना लाजमी है कि इस बार कांग्रेस से बागी होकर चुनाव मैदान में शंकर लाल अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बना लिया है सूत्रों की माने तो 30 अक्टूबर को प्रभावशाली रैली के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
शंकर लाल अग्रवाल का 30 अक्टूबर को नामांकन
