रायगढ़। चंद्रहासिनी मंदिर में पूजा कर लौट रहे ग्रामीण की बाइक रात के अंधेरे में डिवाईडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक ग्रामीण बीच सडक़ में गिर गया, जिससे तेज गति से आ रहे भारी वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम आमापाली निवासी गंगाराम बरेठ पिता उसतराम बरेठ (53 वर्ष) के किसी रिश्तेदार का सोमवार को नवमी पर्व पर चंद्रहासिनी मंदिर में पूजा था, जिससे उसमें शामिल होने के लिए गंगाराम बरेठ अपने पड़ोसी शिवशंकर सिदार के साथ बाइक में सवार होकर सोमवार को सुबह चंद्रपुर गया था, जहां पूजा-पाठ होने के बाद अपने रिश्तेदारों के साथ चंद्रपुर स्थित महानदी के किनारे खाना पकाए और पहले जमकर शराब का सेवन किए, इसके बाद खाना खाने के बाद रात करीब 10 बजे वहां से आमापाली आने के लिए निकले थे। इस दौरान अभी चंद्रपुर के पास डभरा चौक के पास पहुंचे थे कि सामने आ रही एक तेज भारी वाहन के लाईट से इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ में बने डिवाईडर से टकरा गई, जिससे गंगाराम बरेठ बीच सडक़ में गिर गया, इस दौरान तेज गति से आ रही भारी वाहन ने गंगाराम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में घटना की जानकारी होते ही वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हुए, लेकिन दुर्घटनाकारित भारी वाहन मौके से फरार हो गया। ऐसे में चंद्रपुर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल गंगाराम को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
शराब सेवन के चलते हुआ हादसा
इस संबंध में बताया जा रहा है कि चंद्रपुर में बकरे की बली दी गई थी, जिससे गंगाराम व शिवशंकर पहले जमकर शराब का सेवन किया, इसके बाद खाना खाकर वहां से निकले, ऐसे में अत्यधिक नशा होने के कारण शिवशंकर का बाइक से नियंत्रण खो गया, जिससे वह सडक़ में बने डिवाईडर से टकरा गया और गंगाराम सडक़ में गिर गया, जिससे भारी वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो हुई है। हालांकि अब मर्ग डायरी संबंधित थाना में जाने के बाद जांच उपरांत ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।