रायगढ़। नवरात्रि के नवमी के दिन शुभ मुहूर्त पर आज रायगढ़ सीट से चुनाव में उतरे पांच प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया है। जिसमें पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने भाजपा से अपना नामांकन फार्म लिया तो कांग्रेस प्रत्याशी रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक भी आज फार्म लेने पहुंचे थे। दूसरी तरफ कांग्रेस से टिकट की प्रबल दावेदारी करने वाले कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने भी अंतत: नामांकन फार्म निर्दलीय के तौर पर लिया है।
इसके अलावा निर्दलीय सफेद कुमार गुप्ता हमर राज पार्टी से वीर सिंह नागेश और आम आदमी पार्टी से गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने नामांकन फार्म लिया है। राजनीतिक हलको में चर्चा है कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में रायगढ़ सीट से प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा रहेगी। बताया जाता है की सबसे अधिक चर्चा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल को लेकर हो रही है।
करीब डेढ़ -दो वर्षों से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में आए शंकर लाल अग्रवाल कांग्रेस से टिकट के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली तो सीधा दिल्ली पहुंचकर एक अन्य राजनीतिक दल से टिकट मिलने की जुगत में लग गए, लेकिन वहां से भी उन्हें बैरंग लौटना पड़ा और अब शंकर लाल अग्रवाल निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव लडऩे को आतुर इस कांग्रेस नेता के फिलहाल कांग्रेस से अलग होने की किसी तरह की सार्वजनिक घोषणा या पार्टी से इस्तीफा देने की बात सामने तो नहीं आई है। जिससे राजनीति में अब भी तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अग्रवाल समाज के इस नेता को समाज का पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में शंकर लाल अग्रवाल की राजनीति किस करवट बदलती है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।