रायगढ़. खेत घुमने के लिए गए युवक की पानी में गिरने से मौत हो गई है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्मीभौना निवासी ललित मांझी पिता स्व. पंचोराम मांझी (30 वर्ष) को मिर्गी की बीमारी थी। ऐसे में उसने अकेले ही खेत घुमने के लिए गया था, जहां अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे मुंह के बल धान के खेत में गिर गया। जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ऐसे में जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन खोजबीन शुरू किया तो गांव के बाहर ही खेत में मृत हालत में पड़ा हुआ था, जिससे घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसके शव को अस्पताल भेजा, जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।