रायगढ़। शारदीय नवरात्र में अष्टमी के दिन नगर के बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे खीर,पूड़ी,हलवा और भोजन का व्यंजन शामिल रहा वहीं इस भंडारे में भारी संख्या में भक्तगण पहुंचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही।
इसमें महिलाओं की संख्?या भी काफी अधिक रही। भंडारा पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 12 से शुरू हुआ और देर शाम तक चला। भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और जयकारे लगाए। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टैंड में भी दुर्गा समिति के लोगो ने विशेष साज सज्जा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं।
जिसमे अष्टमी और नवमी के दिन विशेष रूप से भंडारे का आयोजन किया जाता है और इसी कड़ी में इस वर्ष भी माता के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे महिलाओ की भी भागीदारी सराहनीय रही।