रायगढ़। शास उच्च मा वि बड़े भंडार शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजन में स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य एस एल सिदार के दिशा निर्देशन में ,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पुष्पांजलि दासे के नेतृत्व में ,हेल्थ केयर शिक्षक फागू साहू और रेडक्रास प्रभारी कुमुदिनी चौहान के सहयोग से, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में ,डॉ एस भोय, डॉ एम पटेल विकास खंड पुसौर स्वास्थ्य विभाग तथा डॉ के राठिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बड़े भंडार के उपस्थिति में विद्यालय के 280 छात्रों को स्वास्थ्य परिक्षण लाभ प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमित गतिविधि के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत रक्त समूह,हीमोग्लोबिन जांच, सिकल सेल एनीमिया , वजन,और लम्बाई का परीक्षण किया गया। साथ ही एनिमिक बच्चों का चिन्हांकन कर उपयुक्त दवा एवम अन्य चिकित्सीय उपचार और सहयोग प्रदाय करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किया गया। साथ ही मौसमी बीमारी से ग्रसित बच्चों की भी जांच कर औषधि प्रदान की गई। स्वास्थ्य परीक्षण दल में डॉ के राठिया बड़े भंडार, डॉ एस भोई, डॉ एम पटेल सी एच सी पुसौर,आशिक कुमार बड़े भंडार,आशीष प्रधान पुसौर,तारा वर्मन तपरदा,संजय पटेल बड़े भंडार,नंदिनी पटेल,कन्हैया किसान, अंजू मालाकार, प्रिया मांझी आदि स्वास्थ्य विभाग पुसौर के कर्मचारी उपस्थित थे। तथा विद्यालय के छात्र सत्यम महिलाने,विजय चौहान,आदित्य ,मुकेश,लोकेश्वर,आरती,जूही गुप्ता आदि छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।चिकित्सीय दल का सहयोग तथा व्यवस्था बनाए रखने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम अधिकारी पुष्पांजलि दासे द्वारा डॉ चंद्रवंशी एवम डॉ राठिया समेत इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।