जशपुर। नशा जब सर चढक़र बोलता है तो कुछ वाकये ऐसे सामने आते हैं कि आप भी जानकर हैरान हो जएँगे। कुछ ऐसा ही मामला कल याने 18 अक्टूबर को सामने आया जब एसडीएम बगीचा आर एस लाल और बगीचा बीईओ एम.आर. यादव के सामने नशे में झूमते दो शिक्षक पहुंच गए।
दरअसल यह पूरा मामला बगीचा का है, जहां चुनाव प्रशिक्षण का कार्य चल रहा था, वहीं मौके पर एसडीएम और बीईओ थे, और प्रशिक्षण में भाग लेने आये दो शिक्षक सन्तु लाल भगत सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला पटकोना एव अरविंद खलखो शिक्षक एल.बी माध्यमिक शाला तंबाकछार नशे में झूमते पहुंचे, और उल जलूल हरकत और बकर करने लगे। जिस पर बगीचा एसडीएम आर एस लाल ने थाने को निर्देशित कर डॉक्टरी मुलाहिजा कराया, जिसमे दोनों शिक्षक पॉजिटिव पाए गए। इस मामले में बगीचा एसडीएम आर एस लाल ने बताया कि दोनों शिक्षकों पर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन विकास खंड शिक्षा अधिकारी के माध्य्म में से जिला कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया है।
एक हुआ सस्पेंड, दूसरे के विरुद्ध कार्रवायी
जशपुर। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं दूसरे शिक्षक पर कार्यवाही के लिए संयुक्त संचालक सरगुजा को कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। कल 18 अक्टूबर को दो शिक्षक चुनाव प्रशिक्षण में शराब पीकर झूमते हुए एसडीम और बीईओ के सामने पहुंच गए थे, और उल जलूल हरकत के साथ बकर भी करते नजर आए, नशा दोनों शिक्षकों के सर पर इतना चढ़ा था कि बोल और चल पाने में भी असमर्थ थे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने कार्यवाही करते हुए संतुलाल भगत सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला पटकोना को निलंबित कर दिया है, वहीं दूसरे शिक्षक अरविंद खलखो शिक्षक एलबी माध्यमिक शाला तंबाकछार विकास खंड बगीचा पर कार्यवाही प्रस्ताव संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा को भेजा गया है।