रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में इस महीने 6 दिन की त्यौहारी छुट्टी हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक इस साल दशहरा की छुट्टी 6 दिन की होगी। ये 23 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी। उसके बाद नवंबर में भी दिवाली की लंबी छुट्टी होगी। ये छुट्टी 11 नवंबर से 16 नवंबर तक होगी।
शीतकालीन अवकाश भी घोषित
स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन छुट्टी भी घोषित की है। इस बार 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पांच दिनों की सर्दी की छुट्टियां भी रहेगी।
इसके साथ ही 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। ये अवकाश 1 मई से 15 जून 2024 तक रहेगा। अधिकारियों का कहना है, जिले की मौसम की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को स्थानीय स्तर पर बढ़ाया भी जा सकता है।