रायगढ़। नगर निगम ऑडिटोरियम में देवकी रामधारी फाउंडेशन, जिला प्रशासन एवं समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से मरणोंप्रांत देहदान व नेत्रदान करने वाले परिवार जनों का सम्मान समारोह मुख्य अतिथि रायगढ़ रेंज के डीआईजी रामगोपाल गर्ग, अति विशिष्ट अतिथियों एशिया हेड गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डॉक्टर मनीष बिश्नोई, अंचल के सुप्रसिद्ध पंडित रवि भूषण शास्त्री, डॉ . उमेश शर्मा, रीना अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रांतीय मरवाडी युवा मंच संयोजिका नेत्रदान, अंगदान, देवकी रामधारी फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक डोरा, डायरेक्टर लता दीपक डोरा, डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, रेखा महामिया, नगर के वरिष्ठ एवं सम्मानित नागरिको की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत ‘नेत्रदान-महादान’ विषय पर केन्द्रित चित्रकला (पोस्टर) प्रतियोगिता से हुई जिसमे स्कूल, कालेज व वरिष्ठ वर्ग के लगभग 85 छात्रों एवं वरिष्ठ वर्ग ने हिस्सा लिया।
सहभागियों द्वारा विषय को संरचनाओं और श्लोगन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिये गए ड्राइंग सीट पर उकेरा जो बहुत प्रशंसनीय है। इस प्रतियोगिता में, 12वीं कक्षा से ऊपर वरिष्ठ वर्ग में, प्रथम स्थान पर ओ पी जिंदल स्कूल तराईमाल के सुरेंद्र मेहर, द्वितीय- रिदम कल्चरल सेंटर के प्रथम वर्ष की छात्रा प्रतिभा डेन्सिल तथा तृतीय स्थान पर के. जी. कॉलेज बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा चंद्रकला मेहर रहे। कक्षा 12वीं तक के वर्ग में, ओ पी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के कक्षा आठवीं की छात्रा काव्या अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहीं। संत जेवियर स्कूल के कक्षा दसवीं की छात्रा महक देवांगन द्वितीय स्थान पर तथा कार्मल स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा साक्षी साहू तृतीय स्थान पर रहीं। मंचस्थ सम्माननीय अतिथियों द्वारा, विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र, तथा सभी सहभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर मंच पर सम्मानित किया गया। इस पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन, अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध आर्टिस्ट एवं कलाविद मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिनके साथ श्रीमती स्वाति पण्ड्या, श्रीमती अन्नु तिवारी, दीपक आचार्य, विजय शर्मा, लोकेश गुप्ता, गीतिका वैष्णव, नीलम थवाईत, मनीष कंकरवाल, चन्द्रकान्त पंजाबी एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्यों का सहयोग उल्लेखनीय है। बनाए गए चित्रों (पोस्टर्स) की प्रदर्शनी भी निगम ऑडिटोरियम के बरामदे में किया गया, जिसका अवलोकन दर्शकों ने किया और आयोजन की भरपूर प्रशंसा की।