रायगढ़। सुबह से निकली चिलचिलाती धूप व उमस ने लोग बेहाल कर दिया है। जिसके चलते ज्यादातर लोगों में सर्दी-बुखार की शिकायत आने लगी है। साथ ही अभी मौसम साफ रहने के कारण लगातार अधिकतम तापमान बढऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत चार दिनों से जिले में बारिश पूरी तरह से बंद हो गई है। जिससे सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को बेहल कर रहा है। ऐसे में रविवार सुबह से ही मौसम पूरी तरह से साफ हो गया था, जिसके चलते तेज धूप होने के कारण गर्मी व उसम से लोग बेहाल रहे। वहीं दोपहर के समय तो धूप होने के कारण अप्रैल-मई का अहसास होने लगा था। जिससे दोपहर के समय लोग घरों से निकलने से परहेल करने लगे थे, ऐसे में शाम करीब पांच बजे के बाद धूप कम होते ही बाजार में इस कदर भीड़ हुई कि हर 10 मिनट में जाम की स्थिति निर्मित होने लगी थी। साथ ही तेज धूप व उमस के चलते अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, जिसके चलते धूप तेज होने की संभावना है, साथ ही अधिकतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी, जिससे 35 से 36 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है। साथ ही देखा जाए तो रविवार को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रायगढ़ जिले का रहा है। जिसका असर अब लोगों के सेहत पर पड़ेगा।
अस्पतालों में बढऩे लगी भीड़
लगातार धूप व उमस बढऩे के कारण ज्यादातर लोगों को सर्दी-बुखार की शिकायत होने लगी है, जिसके चलते सुबह से ही चाहे जिला अस्पताल हो या मेडिकल कालेज अस्पताल सभी जगह मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। वहीं इन दिनों धूप व गर्मी से होने वाला बुखार अचानक तेज हो जा रहा है, जिसके चलते मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पडऩे लगी है। साथ ही विगत दिनों जिले में तेजी से बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते बुखार आते ही तत्काल अस्पताल पहुंच रहे हैं, ताकि समय रहते उपचार हो सके।
बारिश बंद होते ही तेज धूप व उमस ने किया बेहाल
सर्द-गर्म के चलते लोगों के सेहत पर हो रहा असर
