रायगढ़। रेलवे स्टेशन के बाहर आटो पार्किंग में खड़े होने वाले चालकों से इन दिनों पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा है, जिसको लेकर आक्रोशित आटो चालकों ने शुक्रवार को कोतवाली थाना का घेराव कर दिया, इस दौरान इनके द्वारा ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग द्वारा आटो चालकों को स्टेशन के बाहर में जगह दिया गया है, ताकि वहां आटो खड़ी कर सवारी को लेकर जा सके, लेकिन इन दिनों नए ठेका होने के बाद ठेकेदार द्वारा आटो चालकों से भी पार्किंग वसूली की जा रही है। ऐसे में आटो चालकों का कहना है कि पूरे प्रदेश में कहीं भी आटो चालकों से शुल्क नहीं लिया जा रहा है, लेकिन रायगढ़ में जबरदस्ती वसूली की जा रही है। साथ ही नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी करने की धमकी मिली रही है। ऐसे में शुक्रवार को बड़ी संख्या में आटो चालक एकत्र होकर कोतवाली थाना पहुंच गए और अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी सुरक्षा और पार्किंग समस्या को दूर करने की गुहार लगाई है। वहीं आटो संघ के अध्यक्ष संजय बाजपेयी ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में चाहे एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन सभी जगह आटो चालकों के लिए जगह दिया जाता है, जिसका किराया वसूल नहीं किया जाता, लेकिन रायगढ़ ही एक ऐसा जगह है, जहां ठेका बदलते ही ठेकेदार द्वारा स्थानीय बदमाशों का सहारा लेते हुए जबरदस्ती वसूली की जाती है। जिसके चलते आटो चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि जा रहा है कि इनके द्वारा ठेकेदार द्वारा हर आटो चालक से प्रतिदिन 30 रुपए वसूल किया जा रहा है, जिससे इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बगैर ठेका के ही वसूल रहे पैसे
इस संंबंध में आटो चालकों का कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा आटो स्टैंड का ठेका नहीं दिया गया है, उनके द्वारा सिर्फ सायकल स्टैंड व कार स्टैंड का ठेका दिया गया है, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी आटो स्टैड व सकुलेटिन एरिया में खड़ी होने वाली बाइक चालकों से भी अवैध वसूली करते हैं। जिसको लेकर आए दिन विवाद की भी स्थिति निर्मित होती है। ऐसे में जब से नया टेंडर हुआ है, तब से लगातार परेशान किया जा रहा है। साथ ही यहां वसूली के लिए स्थानीय बदमाशों को रखा गया है, जो पैसे नहीं देने पर मारपीट पर भी उतर जाते हैं। जिसको लेकर आटो चालकों में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है।