रायगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आज यहां कलेक्ट्रेट में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने महात्मा गांधी के देश की स्वाधीनता में दिए अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने सत्य, प्रेम और अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व के सामने मिसाल कायम की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर डी.आर.रात्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला, अधीक्षक श्री राजेश मेहरा, स्टेनो टू कलेक्टर श्री सूरज खर्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।