रायगढ़। विगत सप्ताहभर से कभी धूप तो कभी हल्की बारिश के चलते मौसम में उमस भर गया था, लेकिन शनिवार से मौसम में बदलाव हुआ और रूक-रूक कर हो रही बारिश ने उमस से राहत दिलाई है। साथ ही मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकती है।
गौरतलब हो कि विगत सप्ताहभर से मौसम साफ गई थी, जिससे कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण मौसम में काफी उमस भर गया था, जिसका असर लोगों के सेहत पर भी पडऩे लगा था। वहीं बारिश नहीं होने से किसानों की भी चिंताए बढ़ गई थी। ऐसे में दो दिनों से फिर से मौसम में बदलाव हुआ है, जिससे रूक-रूक कर हो रही वर्षा से उमस से काफी राहत मिली है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा यह भी ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि एक चक्रवात के चलते जिले के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ लाईटिंग होने की संभावना है। हालांकि रविवार को भी दोपहर में रूक-रूक कर तेज बारिश हुई है, जिससे देर शाम तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
तापमान दो से तीन डिग्री हो सकता है कम
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उससे लगे झारखंड के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई पर बना हुआ है। जिससे अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे की संभावना है, तथा एक द्रोणिका का निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे जिले के अलग-अलग स्थानों में वर्षा के साथ आकाशीय गाज गिरने की संभावना है। साथ ही एक दिन मौसम साफ होने के बाद फिर से जिले में बारिश हो सकती है। जिसके चलते अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कुछ खास वृद्धि होने की संभावना नहीं है।
फसल के लिए फायदेमंद
उल्लेखनीय है कि इन दिनों धान फसल में बाली आना शुरू हो गया है। जिससे मौसम साफ होने के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई थी, लेकिन फिर से मौसम में बदलाव के साथ बारिश शुरू हो गया है, जिससे यह बारिश धान फसल के लिए काफी फायदेमंद है। जिसको लेकर किसानों का कहना है कि अगर सप्ताहभर तक अच्छी वर्षा हो जाती है तो फसल के लिए काफी लाभदायक होगा। क्योंकि अभी धान फसल को अभी पानी की जरूरत है।