घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा उपचाररायगढ़। बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर लात-घुसे चले, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कुछ ही देर में मारपीट के वीडियो वायरल होते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में युवाओं की टोली जिला अस्पताल घेर लिया, ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में तीनों थाना के टीआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम से गणेश विसर्जन चल रहा था। इस दौरान रात करीब 9.30 बजे सत्तीगुढ़ी चौक में पुरानी रंजिश को लेकर कोतरारोड के करीब आधा दर्जन युवाओं ने बाउलीकुंआ निवासी अजय महंत को घेर लिया और तीन साल पहले हुए मारपीट के मामले में दर्ज हुए एफआईआर को वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे, जिससे अजय महंत ने केश वापस लेने से मना किया तो सभी युवकों ने उससे मारपीट करने लगे, इस दौरान अजय महंत को अकेला पाकर जमकर पीटाई कर दी, साथ ही उसे बाइक में बैठाकर कोतरारोड दशरथ पान ठेला चौक के समीप किसी स्थान पर ले गए, इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया। ऐसे में बाउलीकुंआ क्षेत्र के युवाओं ने देखा तो जल्दबाजी में गणेश विसर्जन करते हुए शताधिक की संख्या में युवाओं की टोली कोतरारोड पहुंचे और वहां घायल पड़े अयज महंत और उसका भाई विनोद महंत को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों द्वारा जांच करने पर विनोद महंत की हाथ टूट गया तो वहीं अजय महंत के सिर फुट गया है, साथ ही इनके शरीर के अन्य भागों में भी गंभीर चोट आई है, जिससे बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल के सामने किया था प्रदर्शन
घटना के बाद गणेश विसर्जन को आधे रास्ते में छोडकर युवकों की टोली जिला अस्पताल पहुंच गए और मुख्य द्धार पर बाइक अड़ाकर गेट को जाम तो किया ही साथ ही मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया। इस दौरान जब पुलिस को जानकारी मिली तो कोतवाली, चक्रधरनगर व जुटमिल थाना प्रभारी सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन युवाओं के आक्रोश को देखते हुए इनकी भी नहीं चली, जिससे रात में छावनी से बल मंगाया गया। इस दौरान युवाओं का कहना था कि मारपीट करने वाले युवाओं को तत्काल गिरफ्तार करों, इस दौरान पुलिस अधिकारियों के समझाईश के बाद करीब आधा घंटा बाद मामला शांत हो सका।
एफआईआर दर्ज करने में कोताही
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे शहर के ह्दय स्थल सत्तीगुढ़ी चौक में मारपीट हुआ था, जिससे रात में वीडियो व शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया, लेकिन शनिवार को देर शाम तक इन पर एफआई दर्ज नहंीं हो सका। वहीं बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के लोगों के पास राजनीतिक पहुंच है, जिसके चलते पुलिस एफआईआर दर्ज करने में कोताही बरत रही है।
शिकायत आई है, मैं बाहर आ गया था, इस कारण एफआईआर दर्ज नहीं हुआ, आज देर शाम तक एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शनिप रात्रे, टीआई, कोतवाली थाना