रायगढ़। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील रामदास ने नगर सहित अंचल के लोगों को निवेदन प्रेषित करते हुए कहा कि मोदी जी द्वारा चलाया जाने वाला स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निमार्ण में किया जाने वाला महत्त्वपूर्ण प्रयास है। स्वच्छता मानवीय जीवन से जुड़ी हुई, एक महत्त्वपूर्ण पहलू है। क्योंकि गंदगी के कारण विभिन्न प्रकार की बिमारियां होती हैं और मानवीय शरीर को परेशान करने वाली समस्याओं की उत्पत्ति का कारक भी गंदगी ही होती है। यही कारण है कि गांधी जी के संकल्पों को आगे बढ़ते हुए, मोदी जी ने भारत को स्वच्छ राष्ट्र से स्वस्थ राष्ट्र बनाने की मुहिम छेड़ी है। अत: आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति से व्यक्ति के एकीकरण से समाज का निर्माण होता है, तो वहीं समाजों के एकीकरण से राष्ट्र का निर्माण होता है। इस कथन में व्यक्ति प्राथमिक इकाई है और उसके व्यक्तित्व निर्माण के नींव में स्वच्छता को प्राथमिक बनाए रखना, हमारे समाज के लिए महत्त्वपूण है। अर्थात् आइए हम सब मिलकर अपने भारत को स्वच्छ भारत बनाने के अभियान में मोदी जी के हाथ को मजबूती प्रदान करें। इसके लिए हम सब को अपने-अपने स्तर से अपने-अपने गांव और मोहल्लों को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान करना पड़ेगा, तो आइए हम अपने मोहल्ले और गांव में श्रमदान करें और स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत के निर्माण अपना योगदान सुनिश्चित करें।