रायगढ़। भाजपा प्रत्याशी के हिसाब से कांग्रेस तय कर सकती है अपना उम्मीदवार, कांग्रेस से उत्तरी जांगड़े को मिला ग्रीन सिग्नल, चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्तादो दिन पहले मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से 50 को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार 10 सीट में सिर्फ एक नाम पर सहमति बनी जिसमें रायगढ़ लोकसभा की तीन सीटें खरसिया, धरमजयगढ़ और सारंगढ़ शामिल हैं। बहुत संभव है 10 अक्टूबर के करीब कांग्रेस पहली लिस्ट में 70-75 उम्मीदवारों की घोषणा करें जिसमें यह तीनों सीटें शामिल होंगी। जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव की सीटों में कांग्रेस को माथापच्ची करना पड़ रहा है।
आलाकमान की ओर से सारंगढ़ विधायक को इस बार भी ग्रीन सिग्नल दिया गया है। इस खबर को सुनते ही वहां कांग्रेसियों ने इस बार और जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। खरसिया को लेकर किसी के मन में कोई शकोसुबह नहीं है और धरमजयगढ़ से लालजीत का कोई विकल्प भी कांग्रेस के पास नहीं है। लैलूंगा सीट का पेंच फंस गया है वहां ह्दयराम राठिया और विद्यावती सिदार को लेकर कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है। बात रायगढ़ विधानसभा की करें तो यहां से जिला कांग्रेस ने जिन पांचों दावेदारों के नाम को भेजा है उस पर कोई खुलकर नहीं कह रहा। कोई दिल्ली से जुगाड़ लगवा रहा तो अपनी ऊंची पहुंच के बूते। दावेदारों की फेहरिस्त में सबसे आगे फिलहाल सीटिंग विधायक प्रकाश नायक का ही नाम आगे है उसके बाद 5-6 दावेदार सभी दूसरे नंबर पर हैं। डॉ. राजू अग्रवाल आत्मविश्वास से लबरेज हैं और बाबा का समीकरण फिट बैठा तो टिकट उनके पाले में जा सकती है। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि रायगढ़ से प्रकाश नायक, डॉ. राजू अग्रवाल, अरुण गुप्ता, संगीता गुप्ता और अनिल चीकू के टॉप 5 नाम है। लेकिन आलाकमान कभी भी किसी और नेता के बायो के बारे में पूछ-परख कर रही है। दो दिन पहले ही विभाष सिंह ठाकुर के बारे में जानकारी मांगी गई। अरूण गुप्ता संगठन स्तर पर नहीं पर दिल्ली से संबंधों को रहस्य को सुलझाने में जुटे हैं। कांग्रेस का एक खेमा यह मान रहा है कि भाजपा के उम्मीदवार तय होने के बाद ही कांग्रेस अपना पत्ता खोलेगी। बीते चुनाव में नामांकन के समय ही कांग्रेस ने सबसे आखिरी में अपना पत्ता रायगढ़ के लिए खोला था। अगर ओपी भाजपा से खड़े होते हैं तो ऐसी स्थिति में गैर मारवाड़ी उम्मीदवार पर कांग्रेस विचार कर सकती है तब प्रकाश नायक की दावेदारी मजबूत हो जाती है। अगर बीजेपी की ओर से मारवाड़ी उम्मीदवार खड़ा होता है तो फिर कांग्रेस भी मारवाड़ी उम्मीदवार उतार सकती है। 28 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे आ रहे हैं और चुनाव समिति की फिर बैठक होगी हालांकि रायगढ़ लोकसभा की सीटों पर चर्चा हो चुकी है फिर भी जुगाड़ लगाया ही जाएगा। रायगढ़ से एक और कांग्रेसी नेता जिन्होंने चुनावी बयार में बहुत खर्चा कर दिया उन्हें उम्मीद थी कि शायद उनके नाम पर विचार किया जाएगा लेकिन उनकी दावेदारी ने जिला स्तर पर ही दम तोड़ दी। कांग्रेस के वरिष्ठों ने अगली बार का मंत्र दिया था पर उन्होंने पैसा इस बार की राह चुनी।
रायगढ़ सीट को लेकर भाजपा-कांग्रेस में फंसा पेंच
