बिलासपुर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के अवसर पर 25 सितंबर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित रविन्द्र भवन में जनहित प्रकटीकरण एवं सूचनादाता संरक्षण संकल्प (पीआईडीपीआई) विषय पर ‘‘नुक्कड़ नाटक’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के 13 संचालन क्षेत्रों के कलाकारों एवं तीन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति देकर प्रेरक संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयंत कुमार खमारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल उपस्थित रहे एवं निर्णायक मण्डल में शैलेन्द्र मणि कुशवाहा, निर्देशक, संगम नाट्य समिति, मुरली मनोहर सिंह, सहा. प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर शामिल रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री खमारी एवं अंतर क्षेत्रीय तथा अंतर कॉलेज के एक-एक प्रतिनिधियों के द्वारा, श्री प्रकाश चन्द्र महाप्रबंधक (सतर्कता), विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थित माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवल्लन किया गया।
मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री खमारी ने अभिभाषण में सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023, 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2023 तक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 का थीम भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें है। साथ ही साथ सभी संगठनों में निवारक सतर्कता उपायों के साथ तीन माह का अभियान (16 अगस्त, 2023 से 15 नवम्बर, 2023 तक) चलाया जा रहा है। इस अभियान के महत्वपूर्ण बिन्दुओं में जनहित प्रकटीकरण एवं सूचनादाता संरक्षण संकल्प (पीआईडीपीआई) के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।
कार्यक्रम के अंत में श्री मोहनीश चिंगप्पा, प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) द्वारा अंतर क्षेत्रीय कलाकारों, महाप्रबंधकों एवं अंतर कॉलेज के कलाकारों, प्राचार्यो को ‘‘नुक्कड़ नाटक’’ की सफल प्रस्तुति पर आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।