जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकवादी हमला हो गया। आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलें में करीब 27 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। आतंकियों ने पर्यटकों को तारगेट कर ये हमला किया है। हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर से घूमने गये पर्यटकों में एक व्यक्ति को भी गोली लगी है।
रायपुर, समता कॉलोनी निवासी एक परिवार के पांच लोग घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गये हैं। आज दोपहर जब परिवार के लोग घुड़सवारी कर रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया। रायपुर निवासी घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, अभी इस हमले में कितने लोग मारे गये इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये पूरी वारदात जम्मू कश्मीर के पहलगाम की है। आज दोपहर को पुलिस वर्दी में आये आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। हमले में करीब 27 पर्यटकों की मौत की खबर है। साथ ही 8-10 लोग घायल बताये जा रहे है। हमले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस वर्दी में आतंकी थे। आतंकियों ने पर्यटकों को घेर लिया और उनसे पहले नाम व राज्य पूछकर उनके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले की सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षाबलों की टीम पहुंची हुई है। आतंकी जंगल की ओर भाग निकले है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि सुरक्षबलों के एक्शन से आतंकी बौखलाए है। इसलिए इस तरह की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे है।
आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी को मारी गोली
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे। उनके रायपुर स्थित निवास में कोई नहीं है। परिजन जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर रिश्तेदार जुट रहे हैं। पुलिस भी तैनात है।
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा-मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लडऩे का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
नहीं बख्शे जाएंगे हमलावर-अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार देते हुए कहा, इस आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हम अपराधियों पर सबसे कठोर परिणामों के साथ कार्रवाई करेंगे। शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की।
आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट-राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं।
आतंकियों को सुरक्षाबल देंगे मुंहतोड़ जवाब- साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया है। हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साय ने लिखा कि आतंकियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। सुरक्षाबल इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
आतंकी हमले को वित्त मंत्री ओपी ने बताया कायरना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को निंदनीय और कायराना बताते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह घटना दुखद है। घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की। ,रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया पत्नी बच्चों के साथ कश्मीर यात्रा पर थे इस आतंकी हमले में उनके मृत्यु हो जाने की सूचना मिलने पर वित्त मंत्री ने दुखद बताते हुए परिवार जनों को ढांढस बंधाया। ओपी ने कहा मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है इस घिनौने हमले में शामिल दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।